फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संवर्धन सोसाइटी(एसपीएसटीआई) ने हरियाणा सरकार के सहयोग से तथा नेट वेब टेक्नोलॉजी के सहयोग से समर आयोजित स्कूल कैंप संपन्न हो गया। समर कैंप सेक्टर 37 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल तथा बल्लभगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था। इस दौरान गणित तथा विज्ञान से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गईं। आईआईटी, एनआईटी तथा पंजाब विश्वविद्यालय से मेंटर बुलाए गए। मोबाइल साइंस बस के माध्यम से कई प्रयोग किए गए। इसमें लगभग 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सरकारी तथा निजी दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ श्री मोहिंदर सिंह तथा डीएसएस श्री श्री कृष्ण थे। कार्यक्रम का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में किया गया। एसपीएसटीआई की समन्वयक डॉ. रितु शर्मा...