नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज में खेल स्पर्धा का शुक्रवार को समापन हो गया। खेल प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के शिक्षण संस्थानों से करीब 300 छात्रों ने भाग लिया। इस बहुआयामी खेल स्पर्धा को तीन श्रेणियों सांस्कृतिक, खेल और तकनीकी में बांटा गया। इसमें कबड्डी, शतरंज, बैडमिंटन, खो-खो आदि प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा और एमएलसी श्रीचंद शर्मा पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...