हापुड़, नवम्बर 23 -- नगर के पबला रोड स्थित वीएन पब्लिक स्कूल में रविवार को खाना बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने किया। इस दौरान प्रतियोगिता में 120 छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या अलका रावत ने कहा कि छात्रों ने प्रतियोगता में लगन के साथ भाग लिया। जिसमें उनको स्वच्छ खानपान के महत्व का ज्ञान दिया गया। छात्रों ने मोमोज, चाऊमीन, बर्गर, दही भल्ले और अन्य व्यंजन बनाएं। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में हर बच्चों को आत्मनिर्भर होने के लिए बुनियादी कुकिंग आना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्कूल में ऐसी प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। इस मौके पर राजेश, योगेश, संदीप कुमार पुंडीर, सौरभ शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...