गाज़ियाबाद, सितम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने क्षेत्रीय जूडो एवं कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक जीते। यह प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर तक शामली के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से कुल 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेल विभागाध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने बताया कि टीम ने दो स्वर्ण, पांच रजत एवं सात कांस्य पदक अपने नाम किए। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता छात्र अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही, विद्यालय की छात्राओं ने विद्या भारती खो-खो क्षेत्रीय प्रतियोगिता अंडर-17 बहन वर्ग में 12 स्वर्ण पदक जीते। यह प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर तक देहरादून के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजि...