पलामू, मई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जेएस कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य डॉ एके वैद्य को चार सूत्री मांग पर सौंपकर समस्याओं के पर ध्यान आकृष्ट कराया है। छात्रों का नेतृत्व हिमांशु रंजन ने किया। छात्रों ने मांग पत्र के माध्यम से कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मियों एवं विद्यार्थियों को कॉलेज का आई कार्ड के साथ ड्रेस कोड लागू करने,ताकि कैंपस में अंदर आने से असमाजिक तत्वों पर लगाम लग सके। भीषण गर्मी को देखते हुए खराब पड़े पंखों को दुरूस्त कराने तथा जीर्णशीण शौचालयों को व्यवस्थित करने, कॉलेज परिसर की साफ-सफाई कराने, अंग्रेजी, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र में एक भी शिक्षक नहीं है। इससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। बिना पढ़ाई किये परीक्षा देने के लिए छात्र मजबूर हैं। समय से पहले कई शिक्षक और कर्मी कैंपस छोड़ देते हैं,ऐसे शिक्षक और कर्मियों को चिंह्...