हल्द्वानी, मई 9 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में पार्किंग की समस्या को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने मेयर गजराज बिष्ट से मुलाकात की। उन्होंने कॉलेज में पार्किंग की समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। छात्र नेता यतिन पांडे के नेतृत्व में पहुंचे छात्र नेताओं ने मेयर को बताया कि बीते कुछ सालों से कॉलेज में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में पार्किंग के लिए शुल्क लिया जा रहा है। लेकिन सुविधाओं का अभाव है। बाहर सड़क पर पार्किंग करने के कारण छात्रों के वाहनों के चालान हो रहे हैं। जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। मेयर गजराज बिष्ट ने मामले में छात्र नेताओं को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यहां छात्र नेता कार्तिक बोरा, विशाल आर्य, मयंक आदि मौजूद रहे...