बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। बोकारो पब्लिक स्कूल छात्रावास के छात्रों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दोष नागरिकों की हत्या के खिलाफ आज कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च विद्यालय परिसर से शुरू होकर पूरे सेक्टर 3 की परिक्रमा करते हुए फिर वापस विद्यालय आई। इस दौरान विद्यालय छात्रावास के बच्चे और शिक्षक कैंडल मार्च में भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। छात्रावास के बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए देश का नागरिक जागेगा तो आतंकवाद भागेगा। प्राचार्य डॉ सुधा शेखर ने कहा इस घटना से पूरा देश दुखी है और पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रावास अ...