मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति पर सीट वृद्धि की मांग कर रहे छात्रों ने वाहन चढ़ाने का आरोपी लगाया। छात्रों का कहना है कि सीट वृद्धि की मांग को लेकर उमरिया स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे थे। इसी बीच कुलपति अपने वहां से आवास पर लौटने लगीं। छात्रों का कहना है कि जब वे उनके गाड़ी को रोकने के लिए आगे बढ़े तो दो छात्र वाहन के धक्के से गिर गए। दोनों छात्रों के पैर में चोट लगी है। पडरी थानाध्यक्ष का कहना है कि चालक छात्रों के बगल से गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। किसी को चोट नहीं लगी है। कुलपति प्रोफेसर शोभा गौर का कहना है कि मुझे से कोई भी छात्र मिलने नहीं आया था। मैं शाम को 5:00 अपने कार्यालय से मड़िहान स्थित निर्माणधीन विश्वविद्यालय के भवन का निरीक्षण करने निकल गई थी। इस संबंध में कल शासन में मीटिंग होन...