देहरादून, अप्रैल 3 -- वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण, भ्रष्टाचार और वित्तीय अनिमिताओ की शिकायतो को लेकर डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्रों ने गुरुवार को विवि में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि शासन की जांच में सारे आरेाप सही पाए जाने के बाद भी अब तक कार्रवाई ना होना बड़े सवाल उठा रहा है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने विवादित सॉफ्टवेयर कंपनी का घोटाले को रफा दफा करने के एवज में तकनीकी शिक्षा सचिव को घूस देने की पेशकश करने के प्रयास पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि विश्विद्यालय का परीक्षा सिस्टम पूरी तरह से चरमरा ग...