कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में एलएलएम की एक छात्रा को अनुचित लाभ देने के प्रकरण में छात्रों ने गुरुवार सुबह प्रदर्शन कर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। इस प्रकरण में विवि प्रशासन ने स्कूल के पूर्व निदेशक डॉ. पंकज द्विवेदी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। लेकिन, छात्रों की मांग है कि पूर्व निदेशक को बर्खास्त करने के साथ दोषी छात्रा पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रों ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करने की मांग की। दोष सिद्ध होने पर विवि अधिनियम एवं परीक्षा आचरण संहिता के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सहायक कुलसचिव को ज्ञापन दिया। इस मौके पर कानपुर ...