हल्द्वानी, जनवरी 31 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के तहत नारायणनगर नैनीताल स्थित हिमालयन बॉटेनिकल गार्डन का भ्रमण कराया गया। समन्वयक डॉ.एचसी जोशी ने बताया कि पहले चरण में एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) के प्रथम सेमेस्टर के शिक्षार्थियों को भ्रमण कराया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने छात्रों को एक्स-सिटू कन्‍जर्वेशन की विभिन्न पद्धतियों, औषधीय पौधों, संग्रहालय, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई पार्क, फर्न्स एवं आर्केडियम की जानकारी दी। डॉ. दीप्ति नेगी, डॉ.खष्टी डसीला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...