वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के मौजूदा और पूर्व छात्रनेताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया। 50 से ज्यादा पूर्व और वर्तमान छात्रों ने पद के दुरुपयोग और महामना के मूल्यों के विपरीत आचरण करने का आरोप लगाते हुए नैतिकता के आधार पर कार्यवाहक कुलपति से इस्तीफा मांगा। कहा कि संसदीय समिति की फटकार के बावजूद कार्यवाहक कुलपति अब तक ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को पद से नहीं हटा पाए। छात्रों ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में व्याप्त गड़बड़ियों के खिलाफ लगभग दो महीने से आंदोलन चल रहा है। परिसर में आई संसदीय समिति ने भी इस मामले पर कड़े सवाल पूछे थे। यहां तक कहा था कि जांच जारी है तो आरोपी पद पर क्यों बने हुए हैं। समिति ने इस मामले को संसद में भी उठाने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद कार्यकारी कुलपति ने प्रकरण में कोई कार्रवाई न...