कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह के छात्रों ने डीवीसी केटीपीएस (कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक संचालन, बिजली उत्पादन की प्रक्रिया तथा संयंत्र सुरक्षा से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। इस मौके पर डीवीसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख संजय कुमार के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया। सत्र के दौरान थर्मल पावर प्लांट एवं केटीपीएस के संचालन पर आधारित एक व्यापक पावरप्वाइंट प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुतिकरण में डीवीसी के ऐतिहासिक विकास, बिजली उत्पादन, पारेषण एवं वितरण प्रणाली के साथ-साथ सीएसआर एवं कल्याणकारी पहलों पर आधारित सूचनात्मक वीडियो भी दिखाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...