रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। संस्कार स्कूल जयनगर के छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और अस्पताल के कई पटल देखकर स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। जीवन में स्वच्छता व अनुशासन को अपनाकर ही हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए आगे भी ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक व स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...