गंगापार, नवम्बर 27 -- रुदापुर स्थित भारद्वाज गुरुकुलम के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के तहत चित्रकूट धाम पहुंचकर वहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का गहन अध्ययन किया। यात्रा का नेतृत्व गुरुकुलम के प्रबंधक विनय उपाध्याय ने किया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने गुप्त गोदावरी और हनुमान धारा जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का अवलोकन किया। यह धारा अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य दोनों के लिए प्रसिद्ध है। स्थानीय मान्यता के अनुसार गुप्त गोदावरी में स्नान एवं ध्यान करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है। छात्रों ने चित्रकूट धाम के विभिन्न राम मंदिरों, आश्रमों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर भगवान राम के वनवासकाल से जुड़े प्रसंगों को समझा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...