विकासनगर, अक्टूबर 4 -- विकासनगर, संवाददाता। विकासनगर कोतवाली का शनिवार को द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को महिला सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, साइबर अपराध और नशामुक्ति जैसे विषयों पर जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) देश के किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है। उन्हें जीरो एफआईआर और ई-एफआईआर की प्रक्रिया समझाई गई। छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में भी बताया गया। बताया कि साइबर होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा उन्हें उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति एप और 1090 महिला हेल्पला...