मेरठ, नवम्बर 21 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज शेखपुरा खिचड़ा, हापुड़ के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का दल अध्ययन भ्रमण के लिए पहुंचा। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट निदेशक प्रो. आरएस सेंगर ने बताया कि छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी कॉलेज की टिश्यू कल्चर लैब, नैनोपार्टिकल लैब, एनिमल बायोटेक्नोलॉजी लैब, सेल बायोलॉजी लैब, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज एवं कृषि महाविद्यालय की विभिन्न उन्नत प्रयोगशालाओं का अवलोकन कराया गया। इस दौरान अधिष्ठाता प्रो. रविंद्र कुमार, डॉ. पंकज चौहान, डॉ. निलेश कपूर, डॉ. निधि सिंह, डॉ. रेखा दीक्षित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...