बिजनौर, नवम्बर 19 -- साईं मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बुधवार को वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता में अर्थ, मास, सैटर्न, यूरेनस हाउस के छात्रों ने दौड़, ऊंची कूद, बाधा दौड़, चक्का, भाला फेंक आदि में उत्कर्ष प्रदर्शन करके प्रतियोगिताओं को आकर्षक बनाया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल चौधरी, जिला कीड़ा अधिकारी राजकुमार, स्कूल प्रबंधक सुनील त्यागी, प्रधानाचार्य कंचन शर्मा आदि अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल देकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रशासन की ओर से एमडी सुनील त्यागी ने राहुल चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्रों ने भी राहुल चौधरी से फोटोग्राफी और साथ ही सेल्फी ली। ...