कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- एक दिवसीय भ्रमण पर रहे हलधर स्कूल एंड कालेज के छात्र-छात्राएं फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। अजुहा स्थित हलधर स्कूल एंड कॉलेज के 53 छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य संगीता सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर कानपुर महानगर पहुंचे। कॉलेजे प्रबंधक अपूर्व सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमवार देर रात यह भ्रमण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान छात्रों ने सुधांशु आश्रम, एक पार्क, इस्कॉन मंदिर, साईं मंदिर और कानपुर चिड़ियाघर का अवलोकन किया। इन स्थलों की विशेषताओं, संरचना और ऐतिहासिक महत्व को देखकर छात्रों ने गहरी रुचि व्यक्त की। छात्र शौर्य, तुषार, आदित्य, आस्था, स्नेहा, परी साहू और यशी ने प्रधानाचार्य संगीता सिंह तथा साथ आए अध्यापकों से विभिन्न स्थलों के महत्व, इतिहास और विशेषकर चिड़ियाघर मे...