हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें स्वरचित कविताओं के माध्यम से साहित्य, प्रकृति, तकनीक, संसद और हास्य रस जैसे विविध विषयों को छूकर सभागार को काव्यमय बना दिया। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने उद्धाटन किया। विहान जोशी, यंशांशी गवासकोटी, चैतन्य बिश्ट, गुन्शिका पंत, ग्रेसी जोशी, वंशिका जोशी, प्रकृति पाण्डेय, तेजस्वीनी भट्ट, काश्वी तिवारी, सर्वज्ञ श्रीवास्तव और सावन कुमार प्रथम विजेता रहे। द्वितीय पुरस्कार हंसिका अधिकारी, खुशी जोशी, युक्ति तिवारी, हसन सुहैल, रिद्विमा अग्रवाल, कनिका पाण्डेय, इधांत महेश्वरी और प्रतिती साह को मिला जबकि तृतीय पुरस्कार देव भट्ट, ओजस्वी आर्या, रुद्र शर्मा...