पीलीभीत, मार्च 4 -- नगर के भसीन इंटरनेशनल स्कूल में साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा कलात्मक, वैज्ञानिक माडल तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों की प्रतिभा को सभी ने सराहा। प्रदर्शन का शुभारंभ एसडीएम अजती प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। शिक्षिकाओं ने एसडीएम को तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया। स्कूल के बच्चों द्वारा बड़े ही सुन्दर, कलात्मक एवं वैज्ञानिक मॉडल तैयार किए। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, एसडीएम आदि ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए माडलों को देखा। उसके बारे में भी जानकारी की। इस मौके पर एमडी अक्षत भसीन, शास्वत भसीन, चेयरमैन राकेश भसीन, संगीता भसीन, युद्धवीर सिंह, सुधीर शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, शुभम सिंह, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...