बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। वीर कुवंर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने हिमालया वैलनेंस, देहरादून कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया। हैड डॉ. सैय्यद फारूख ने विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में अवगत कराया कि यह कंपनी 1930 से विभिन्न प्रकार की हर्बल फॉरमुलेशन तैयार करती है। डॉ. जफर अहमद व डॉ. अनिल ने कंपनी के भीतर तैयार हो रही दवाइयों के बारे में विस्तार से बताया। औद्योगिक भम्रण में फार्मेसी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता नरदेव सिंह, ज्योति सिंह, मौ. नावेद एंव मौ. ज़ुबैर उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशक अभिषेक सिंह ने हिमालया वैलनेंस, देहरादून कंपनी का औद्योगिक भ्रमण के उपरांत वापस लौटे छात्रों एवं प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि वीकेआईटी ग्रुप ऑफ कालेजस प्रत्येक वर्ष विभिन्न उच्चस्तरीय औद्योगिक भ्रमण कराता है जिससे छात्र-छात्राओं को नई तकनीकी की पूर्ण...