फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। सेक्टर-15ए स्थित विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल के श्री हरि ऑडिटोरियम में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और समाजसेवी पंकज गर्ग मुख्य अतिथि रहे। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस बार सरकार ने भी पंचकूला में राज्यस्तरीय अग्रसेन जयंती का आयोजन किया, जिसमें पूरे हरियाणा से लोग सम्मिलित हुए जो कि हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस दौरान छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर सुंदर नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से हुआ। जबकि संचालन नेहा गुप्ता ने किया। स्नेह शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर पर नाटिका और राधा-कृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया। महिलाओं ने गरबा नृत्य से वातावरण को रंगीन बना दिया। क...