मेरठ, जुलाई 30 -- आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रविंदर यादव, डिप्टी कमांडेंट आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज मेरठ रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश मराल और मेजर सुखमनदीप भी उनके साथ रहे। ब्रिगेडियर रविंदर ने बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख तथ्यों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े लोगों को याद करने के लिए विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न जारी किए गए, जो सभी छात्रों को भेंट किए जाएंगे। प्रधानाचार्या डॉ. रीटा गुप्ता ने ब्रिगेडियर रविंदर का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रधान अध्यापिका ममता सिंह, प्रीति त्यागी, शालिनी शर्मा और प्रशांत हुड्डा के मार्गदर्शन में रंजना सिब्बल ने किय...