शामली, नवम्बर 30 -- हसनपुर लुहारी। गांव हसनपुर लुहारी के प्राईमरी पाठशाला के छात्र छात्राओं ने एसआईआर के तहत जागरुक रैली निकाली। तहसीलदार ने स्कूल पहुंच एसआईआर के कार्य की जानकारी ली। गांव हसनपुर लुहारी के प्राईमरी स्कूल के छात्राओं ने शनिवार को एसआईआर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। स्कूल परिसर से शुरू हुई रैली मेन बाजार से बस स्टैंड से होते हुए बैक गली से वापस स्कूल मे पहुंची। प्रधानाचार्या ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशन में पूरे गांव में एसआईआर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य रैली निकाली गई। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग का संदेश दिया। लोगों को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, कवरपाल सैनी, विक्रम दत्त, सिंह समेत अन्य शिक्षक...