नोएडा, मई 9 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एवं मशीन लर्निंग (एमएल) प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उन्नत तकनीकी ज्ञान प्रदान करना और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना था। इस प्रशिक्षण में एआई एवं एमएल के मूलभूत से लेकर उन्नत विषयों जैसे डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) और वास्तविक समय पर आधारित अनुप्रयोगों को सम्मिलित किया गया। छात्रों ने परियोजनाओं पर व्यावहारिक कार्य किया और वास्तविक जीवन के केस स्टडी का विश्लेषण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...