गोंडा, अक्टूबर 7 -- गोंडा। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने उप प्राचार्य प्रो. बीपी सिंह को समस्या का समाधान न होने पर ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता धीरेन्द्र प्रताप मिश्रा ने बताया कि कॉलेज में व्याप्त समस्याओं और छात्र संघ बहाली को लेकर पिछले महीने एक से आठ सितम्बर तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन दिया गया था। धरना प्रदर्शन खत्म कराते हुए प्राचार्य ने बुनियादी सुविधाओं को त्वरित और अन्य समस्याओं को 28 दिन में निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जिसके समय के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। धीरेन्द्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन झूठे आश्वासन से धरना प्रदर्शन खत्म कराया है। उन्होंने कहा कि समस्या जस की तस बरकरार है। जिसको लेकर दोबारा 15 बिंदुओं की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान...