लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। बीबीएयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों के बकाया वेतन दिलाने की मांग उठाई। विद्यार्थियों ने कुलसचिव को पत्र भेजकर गार्डों के वेतन दिलाने की गुहार लगाई है। पत्र में छात्रों का कहना है कि पिछले तीन महीने से गार्डों का वेतन लंबित चल रहा था, जिसमें केवल एक माह का वेतन हाल ही में दिया गया, दो माह का वेतन लंबित है। छात्रों ने पत्र के जरिए विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द वेतन जारी करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...