दुमका, अप्रैल 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका द्वारा संताल परगना महाविद्यालय के मुख्य मार्ग में पहलगाम में पर्यटक पर किए गए हमले के विरोध में आतंकवादियों का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया और शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह ने कहा कि यह हमला केवल हमारे भारत के बहुसंख्यक पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर किया गया क्रूर प्रहार है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा। जिला कार्यकारिणी सदस्य रॉकी ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि आतंकवादियों के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और उनके आकाओं को भी सही जगह पर प...