मुरादाबाद, मार्च 18 -- टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की ओर से बीकॉम प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली के अमृत उद्यान 2025 का शैक्षणिक दौरा आयोजित किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को भारत की ऐतिहासिक धरोहर, प्रशासनिक केंद्र और बागवानी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना था। इस यात्रा के दौरान छात्रों को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान की सुंदरता, इतिहास, वास्तुकला और हरियाली से अवगत होने का अवसर मिला। इसके साथ ही उन्होंने भारत के सर्वोच्च प्रशासनिक केंद्र को नजदीक से देखने का अनुभव भी प्राप्त किया। टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने कहा कि टिमिट हमेशा से छात्रों के शैक्षिक और व्यावसायिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। यह शैक्षिक यात्रा भी इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्...