पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर/अमरैया कलां। जिलाधिकारी की पहल पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर, खाता, रघुनाथपुर और रुद्रपुर में स्कूली बच्चों ने रीडिंग अखबार के तहत विद्यालय में अखबार पढ़कर देश और दुनिया की खबरों की जानकारी प्राप्त की। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर, प्राथमिक विद्यालय खाता, कम्पोजिट विद्यालय रघुनाथपुर और रुद्रपुर में शुक्रवार को छात्रों ने अखबार को पढ़कर देश-दुनिया की ताजा खबरों की जानकारी प्राप्त की। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को वर्तमान की घटनाओं से जोड़ना और उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। विद्यालय के इं. शिक्षक ब्रजेश शुक्ला, ऋषि सक्सेना व रामसेवक, शिक्षक ब्रजेश शुक्ला, गुरप्रीत कौर, इंदू गंगवार, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, पूनम, रामसेवक, शेखर दीक्षित...