नई दिल्ली, मार्च 9 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री का चेतावनी भरा बयान सामने आया है। नागौर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मंत्री दिलावर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कड़े लहजे में कहा है कि छात्रों को 80 में से 40 नंबर लाने होंगे। कम लाए तो बच्चा तो पास हो जाएगा, लेकिन मास्टर साहब...। इस तरह राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है। जानिए मदन दिलावर ने क्या चेतावनी दी।स्कूल शिक्षकों को दी चेतावनी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 20 में से तुम कितने भी नंबर दो, लेकिन 80 में से तु्म्हें 40 नंबर लाने होंगे। कम नंबर लाए तो, बच्चा पास हो जाएगा, लेकिन मास्टर साहब फेल हो जाएंगे। मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे मास्टर साहब के लिए मेरे पास बहुत अच्छी-अच्छी जगह है। गंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा ले जाएंगे। बांसवाड़ा म...