हापुड़, जून 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। डीएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को 25 जून का आपातकाल दिवस कार्यक्रम पर छात्रों को जानकारी दी। इस दौरान लोगों के अनुभावों को भी साझा किया। स्कूल प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि लोकतांत्रिक इतिहास की महत्वपूर्ण घटना को स्मरण करने और छात्रों को नागरिक अधिकारों व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आपातकाल एक स्मृति ही नहीं है। अपितु गहन चिंतन और लोकतांत्रिक तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रत्येक नागरिक की प्रतिबद्धता का भी अवसर है। उन्होंने 1975 में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि, कारणों और उसके प्रभावों पर प्रकाश डाला कि कैसे यह कालखंड भारतीय लोकतंत्र के लिए एक परीक्षा की घड़ी था और किस प्रकार संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत...