पाकुड़, जुलाई 21 -- प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी में सोमवार को परख 2 के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके तहत छात्र-छात्राओं को गुड टच, बैड टच, बालश्रम, बाल विवाह सहित संबंधित अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बैग लेश डे अवसर पर बिना पुस्तक के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्काउट गाइड परेड, साधन रहित खेलकूद, स्वच्छता शपथ (जेएसएलपीएस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही तिथि भोजन सह जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी। बीइईओ मार्शीला सोरेन ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पांडेय, एलिजाबेथ हेम्ब्रम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...