नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को दिल्ली के बवाना में स्थित दो स्कूलों को सीएम श्री स्कूल की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए। स्कूलों के निरीक्षण के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां पर बच्चों को स्मार्ट लैब, लैंग्वेज लैब सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रोहिणी सेक्टर-28 में बन रहे स्कूल के बारे में शिक्षा मंत्री ने पीडब्ल्यूडी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...