गुड़गांव, फरवरी 25 -- गुरुग्राम। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग के सहयोग से बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी (बीएमयू) में मंगलवार को प्रोपेल पिचफेस्ट-25 का आयोजन किया गया। इसमें सबसे होनहार उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग जगत के नेताओं को एक मंच पर लेकर किया गया। इसमें निवेश के अलावा छात्र-उद्यमियों को मास्टरक्लास, बूट कैंप और इन्वेस्टर क्लिनिक्स से भी लाभ हुआ। जहां उद्योग विशेषज्ञों ने उन्हें बिजनेस मॉडल को परिष्कृत करने, निवेश आकर्षित करने और अपने इनोवेशन को स्केल करने के बारे में मार्गदर्शन दिया। इसमें डीप टेक, मेडटेक, टेक्सटाइल इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और सोशल इंपैक्ट जैसे विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप ने भाग लिया। बीएमयू फाउंडेशन के सीईओ दविंदर सिंह ने कहा कि प्रोपेल पिचफेस्ट-25 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, यह इनोवेशन के लिए एक लांचपैड और ...