नैनीताल, नवम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में बुधवार को कुमाऊं विवि के हरमिटेज भवन में पीएम उषा योजना के तहत 'हैंड्स ऑन ट्रेनिंग इन एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन टू एनहान्स एनालिटिकल स्किल्स' विषय पर तीन दिनी कार्यशाला की शुरुआत की गई। जिसमें छात्रों को स्टार्टअप और स्किल डेवलपमेंट पर कार्य करने के सुझाव दिए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि स्वामी राम विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डॉ़ राजेंद्र डोभाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में अलग-अलग स्किल होती है। विदेशी सॉफ्टवेयर को डेवलप करने में भारतीयों का ही योगदान होता है। यदि हम विदेशी सॉफ्टवेयर में काम कर सकते हैं, तो अपने देश में भी सॉफ्टवेयर डेवलप कर सकते हैं। उन्होंने देश में नवीन वैज्ञानिक उपकरणों, एआई सिस्टम को बनाने की जरूरतों पर जोर दिया। बीएचयू वाराणसी के प्रो. प्रलय मैती ने 'हीट एप...