मधुबनी, नवम्बर 30 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहारा के प्रांगण में शनिवार को शक्षिक व अभिभावकों के बीच संगोष्ठी हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल नारायण ठाकुर ने की। अभिभावक-शक्षिक बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल नारायण ठाकुर ने छात्रों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की वस्तिार से जानकारी दी। उन्होंने पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, वद्यिालय में संचालित एमडीएम योजना तथा निःशुल्क छात्रों को मिलने वाली पुस्तक के संबंध में जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल नारायण ठाकुर ने अभिभावकों से कहा कि छात्रों को स्कूल ड्रेस में ससमय नियमित वद्यिालय भेजें। अभिभावकों से कहा कि छात्रों को साफ-सफाई में वद्यिालय भेजें। उन्होंने स्वच्छता व साफ-सफाई, ई शक्षिा कोष, आपार आईडी, कं...