सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- बांसी। रतन सेन इंटर कॉलेज में एक विशेष यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी बांसी सुजीत राय, प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक तथा यातायात प्रभारी सिद्धार्थनगर सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गलत दिशा में वाहन न चलाने, ओवर स्पीडिंग से बचने तथा मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी।विशेष रूप से ट्रैफिक इंचार्ज अमरीश यादव ने छात्रों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि छोटी-सी लापरवाही कैसे बड़े हादसों का कारण बन सकती है। हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव, अरुण कुमार, हेमन्त कुमार सहित आदि पुलिस के लोग मौजूद रहे।

ह...