मुरादाबाद, जुलाई 25 -- कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन की ओर से कार्यक्रम किया गया। जिसमें युवाओं को भारतीय सेना के शौर्य के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेजर राजीव ढल ने बताया 1999 में पाकिस्तान की सेना ने घुसपैठियों के रूप में द्रास, बटालिक, कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय शुरू करके चौकियां दोबारा कब्जे में ली थीं। ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के 527 जवान और अधिकारी शहीद हुए थे। जवानों की शहादत को नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। प्रदेश महामंत्री रति कौशिक ने कहा, देश के अंदर इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि हमारी सीमाओं की रक्षा मे...