हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 10वीं से 12वीं के छात्रों ने प्राथमिक उपचार, सीपीआर, फ्रैक्चर प्रबंधन जैसे कौशलों का प्रशिक्षण लिया। रेड क्रॉस प्रभारी विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि इस वर्ष की थीम मानवता में कार्य के तहत स्वयंसेवकों की भूमिका और आपदा व स्वास्थ्य संकटों में उनकी सहायता पर जोर दिया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवींद्र कुमार रौतेला ने छात्रों को करुणा और स्वयंसेवा के महत्व की जानकारी दी। संचालन सात्विक रौतेला, राधिका ठठोला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...