नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। जीबीयू में समाज कार्य में करियर की संभावना विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ता ने कहा कि छात्रों को सामाजिक कार्य को एक पेशा के रूप में नहीं बल्कि समाज परिवर्तन और सकारात्मक बदलाव का सशक्त माध्यम मानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले पेशेवर न केवल व्यक्तिगत विकास करते हैं बल्कि समाज में ठोस योगदान भी देते हैं। इस दौरान सामाजिक कार्य क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर विकल्पों, आवश्यक पेशेवर कौशलों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं तथा इस क्षेत्र की बढ़ती प्रासंगिकता पर चर्चा हुई। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से अपने प्रश्न रखे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...