रुडकी, अगस्त 27 -- रायसी स्थित कृषक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशे के नुकसान और आत्मरक्षा, महिला अपराधों, साइबर धोखाधड़ी, करियर काउंसलिंग व सड़क दुर्घटना के बारे में जागरूक किया गया। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्ति देवभूमि अभियान को साकार करने के लिए नशामुक्त हरिद्वार के तहत रायसी इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही व युवाओं व स्कूल को बच्चो को जागरुक किया। वक्ताओं ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में एसएसपी की ओर से सभी कोतवाली व थानों को निर्देशित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोतवाली लक्सर के क्षेत्रान्तर्गत राजकीय इटंर कालेज रायसी में छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस पाठशाला आयोजित कर नशे से दूर रहने एवं नशे से होने वाली घातक बीमारियों के ...