धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जोड़ाफाटक स्थित आईटीआई संस्थान में सोमवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों ने जरूरी टिप्स दिया गया। जागरुकता शिविर में पहुंचे साइबर डीएसपी संजीव कुमार, साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम और धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि साइबर ठग नए-नए तौर-तरीकों से प्रलोभन देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अधिकारियों ने डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। गोपनीय डिजिटल व वित्तीय जानकारी किसी को नहीं देन, इंटरनेट मीडिया में अनजान व्यक्तियों के फ्रेंड रिक्वेस्ट के अनुरोध को स्वीकार नहीं करने, ओटीपी साझा नहीं करने सहित हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके और 1930 साइबर हेल्पलाइन के उपयोग की जानकारी दी...