महोबा, नवम्बर 20 -- कुलपहाड़,संवाददाता। यातायात जागरुकता को लेकर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्रों को साइबर क्राइम से बचने के लिए भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। छात्रों को नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। इन दिनों यातायात माह के तहत नुक्कड़ नाटक सहित अन्य जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बुधवार को कस्बा के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में जान है तो जहान है थीम पर बच्चों को जागरुक किया गया। सीओ रविकांत गौड़ ने कहा कि छात्र खुद भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जानकारी दे। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। निरीक्षक अनिल कुमार ने ट्राफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बच्चो...