विकासनगर, मार्च 2 -- चकराता, संवाददाता।श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन प्रथम सत्र में थाना चकराता से आए दरोगा अनिल बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल के इस दौर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे हर दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फोन कॉल समेत अन्य तकनीक से प्रलोभन और लालच देकर लोगों को फंसाया जाता है। फिर उनका शोषण किया जा रहा है। आए दिन इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम और क्राइम की तकनीक के बारे में बताया। इससे साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। कांस्टेबल सुधीर कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति के प्रति भी य...