रिषिकेष, नवम्बर 22 -- मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के गुर सिखाए। कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला और मुख्य वक्ता फाइंडफिन फाउंडेशन के संस्थापक बिनोद डोभाल ने किया। डॉ. विकास गैरोला ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को बढ़ते साइबर जोखिमों के प्रति सचेत करना और उन्हें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करना है। साइबर मामलों के मास्टर ट्रेनर बिनोद डोभाल ने साइबर हाइजीन बनाए रखने पर विस्तार से बात की। उन्होंने मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, सुरक्षित ब्राउज़िंग प्रथाएं, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा, सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने के बारे में बताया। उन्होंने फ़िशिंग,...