रिषिकेष, फरवरी 15 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों में शिरकत करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। शनिवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने रोटरी यूथ लीडर शिप अवार्ड (रायला) का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कोतवाली ऋषिकेश के सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद डबराल तथा सब इंस्पेक्टर आरती कलूड़ा ने बच्चों को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। ब्रह्माकुमारी आश्रम गीतानगर की प्रमुख संचालिका ब...