गाज़ियाबाद, अप्रैल 7 -- गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को सही खान-पान के बारे में जागरूक किया गया। प्री प्राइमरी के छात्र-छात्राओं को टेबल मैनर्स के बारे में बताया गया। वहीं, प्राइमरी विंग के छात्रों को कुकिंग विदाउट फायर तथा जंक फूड एवं हेल्दी फूड की तुलना करते हुए जंक फूड से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। जूनियर विंग के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। सीनियर विंग के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पकवानों की प्रदर्शनी लगाई। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...