खगडि़या, सितम्बर 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत जिले के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट के लिए विश्वविद्यालय जाने की अब जरूरी नहीं होगी। यह सुविधा कोशी कॉलेज में बने विस्तार पटल कार्यालय से ही मिलेगी। कोशी कॉलेज में स्थापित की गई विस्तार पटल कार्यालय का बुधवार को मंुगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि छात्र व छात्राओं की सुविधा के लिए खगड़िया जिले में कोशी कॉलेज में स्थापित एक्सटेंशन पटल कार्यालय के माध्यम से ही खगड़िया जिले के कोशी कॉलेज, केएमडी कॉलेज परबत्ता, केडीएस कॉलेज गोगरी, शारदा गिरधारी कॉलेज महेशखंूट, एमएस कॉलेज अलौली रौन व बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रांको के छात्र व छात्राएं अपना मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन, अंक पत्र सहित अन्य सर...